JIO Meet Kya Hai – ये जानने से पहले यह जानना बेहद जरुरी है कि आजकल कौन से Video Calling App ने बिजनेस में जगह बनाई है। बहुत सी कंपनियां घर बैठे लोगों के साथ अपने प्रोजेक्ट को शेयर करने के लिए Video Calling Conferencing Application का इस्तेमाल करती है।
हाल ही में Reliance Jio ने अपने सबसे एक ऐसा ही Video Calling Conferencing ऐप लॉन्च किया है इसका नाम JioMeet है। जहां पहले बहुत सारे सरकारी कर्मचारी और प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी आपस में Conferencing करने के लिए Zoom Video Calling Application का इस्तेमाल करते थे वहां अब Jio ने अपनी जगह बना लिया है।
इंडिया में टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी Reliance Jio ने अपनी नई पेशकश में JioMeet को लांच किया इसमें Zoom, Google Meet को अच्छी चुनौती दी है क्योंकि यह Video Calling Application है।
ज्यादातर लोग Zoom का और Google Meet का Conferencing करने के लिए इस्तेमाल करते थे परंतु Jio को यूज करने वाले इंडिया में पहले से ही लोग मौजूद है जहां Jio ने लोगों को बहुत ही सुविधाएं दी है अब Jio ने एक और Free Video Calling Conferencing ऐप लॉन्च करके बहुत सारे Video Calling Conferencing ऐप को चुनौती दे दी है।
- जरुर पढ़ें – List of Best Online Payment Apps
JIO Meet Kya Hai पूरी जानकारी
JioMeet एक Free Video Calling Conferencing Application है यह हाल ही में भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio द्वारा लॉन्च किया गया है। इसका इस्तेमाल पूरी तरह से Free रखा गया है। जहां यूजर्स को Zoom मीटिंग के लिए पैसों का भुगतान करना पड़ता था वहां अभी JioMeet में Free में सर्विस देना शुरू कर दिया है। यह Video Calling ऐप बहुत सारे नए फीचर्स के साथ आएगा। इसमें सभी तरह की सुविधाएं जैसे शेड्यूलिंग मीटिंग, स्क्रीन शेयरिंग आदि होंगे। यह एक HD Video Calling एप्स है। इसका इस्तेमाल यूजर एंड्राइड और iOS User भी कर सकता है साथ ही साथ Google Chrome मोज़िला के लिए भी यह काम में लिया जाता है।
JIO Meet App Ko Kis Device per use Ker Sakte hai
Jio Meet को चलाने के लिए Reliance Jio कंपनी ने इतना आसान बना दिया है कि यह आसानी से किसी भी डिवाइस में चलाया जा सकता है खासतौर से डिवाइस नीचे बताए गए हैं यह डिवाइस होना जरूरी है।
- Android device जिसका Android वर्जन 5.0 होना चाहिए।
- iOS device जैसे I Phones, I Pad आदि।
- Window 10 यदि आपके पास लैपटॉप है या पीसी है तो आप विंडो टेन में आसानी से चला सकते हैं।
- Mac device जिसका वर्जन 10.13 या उससे ज्यादा हो तो यह आसानी से कर जाएगा।
जानिये JioMeet ऐप के Competitor कौन-कौन है?
जैसा कि आप सभी जानते हैं प्ले स्टोर में बहुत सी Video Calling Conferencing एप्लीकेशंस मौजूद है जो सभी Video Calling Conferencing Application को चुनौती देती है आखिर कुछ एप्लीकेशंस हैं जिन्होंने बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है।
- Zoom
- Facebook messenger room
- माइक्रोसॉफ्ट टीम
- Google meet
Jio Meet Vs. Zoom Application
Jio meet application को Zoom और Google Meet Conferencing Application की तरह बनाया गया है इसमें इन Application की ही तरह सभी तरह के features मौजूद है चलिए जानते हैं इसके और क्या-क्या फायदा है।
- Jio meet app के द्वारा users आसानी से बहुत सारी कॉल्स कर सकते हैं इसमें Conferencing कॉल करने की भी सुविधा है यहां पर व्यक्ति 100 लोगों के साथ एक समय में बात कर सकता है।
- इसमें कोई भी नया पार्टिसिपेटर या यूजर बिना Sign In किए इस Application में या मीटिंग में ज्वाइन नहीं हो सकता।
- Jio meet आपको अनलिमिटेड नंबर की कॉल करने के लिए Allow करता है आप अनलिमिटेड Calls और Users ज्वाइन कर सकते हैं। Zoom आपको कॉल Duration की लिमिट देता है आप 3 या 4 यूजर्स के साथ 40 मिनट से ज्यादा बात नहीं कर सकते वह बार-बार में डिस्कनेक्ट हो जाता है।
- Jio meet app मे व्यक्ति 24 घंटे तक कॉल कर सकता है।
- Jio meet app के अंदर बहुत सारी पिक्चर्स शामिल है जैसे पासवर्ड कंट्रोल करना, multi-device लॉगइन सपोर्ट, स्क्रीन शेयरिंग, पिक्चर्स मीटिंग, शेड्यूल्स वेटिंग रूम आदि की सुविधा।
JioMeet App Kaise Download Kare
Jio meet Application को डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है हमने कुछ आसान से निर्देश नीचे दिए हैं जिसकी मदद से आप Jio Meet Application Download कर सकते हैं चलिए जानते है
- सबसे पहले आपको आपके मोबाइल फोन में Application यानी कि प्ले स्टोर में जाना है।
- Play store मे सर्च ऑप्शन पर जाकर JioMeet Application सर्च करना है।
- अब आपके सामने बहुत सारे Conferencing ऐप आएंगे पर आपको jio meet app पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करना है।
- इंस्टॉल होने के बाद आपको यह Application आपकी मोबाइल स्क्रीन पर show हो जाएगी।
- अब आप इसे Open कीजिए अब आपके सामने एक step आएगा जिसमें आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जैसे आपको भरना है और वेरीफाई करना है।
- अब आपका अकाउंट बन चुका है अब मीटिंग स्टार्ट कर सकते हैं।
JIO Meet kya hai और इसे Kaise Use Karein
Jio meet app चलाना बहुत ही आसान है इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप बताएं हैं जिससे आप Jiomeet app आसानी से चला सकता है और मीटिंग को पूरा कर सकता है सभी जानते हैं।
- सबसे पहले आपको JioMeet App या आप Google Chrome की https://jiomeetpro.jio.com/ साइट पर जाकर इस ओपन कर सकते हैं।
- अब आपके सामने sign in करने के लिए एक page आएगा।
- आपको साइन इन करना है या कंपनी की डोमिन ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको आईडी और पासवर्ड इसमें ऐड करना है।
- यदि आप आपकी आईडी पासवर्ड भूल जाता है तो आप नीचे दिए गए ऑप्शन फॉरगेट आईडी या आई डोंट नो माय कंपनी आईडी पर क्लिक कर सकते हैं।
- अब आपके सामने सारी जानकारी ईमेल के माध्यम से आपके पास आ जाएगी। वहां पर आपको continue का ऑप्शन मिलेगा और p आपको उस पर क्लिक करना है और आगे प्रोसेस करना है।
- अब आप मीटिंग कर सकते हैं।
Jio Meet App के आने से बहुत सी Video कॉल Conferencing एप्लीकेशंस पर प्रभाव पड़ा है। जहां Zoom जैसी Video Conferencing Application यूजर से पैसा लेकर काम करती है वही JioMeet App Free में सर्विसिंग देकर यूजर्स का काम और आसान कर देती है इसके फीचर्स भी बहुत अच्छे हैं जिसके कारण लोगों ने इसे बहुत पसंद किया है हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई इस जानकारी से आप JioMeet ऐप चला भी सकते हैं। इसके बारे में वह भी जानकारी जान भी सकते हैं।
दोस्तों यदि Jio Meet kya hai से संबन्धित आज का यह लेख आपकों पंसद आया है तो इसे ज्यादा ज्यादा लोगों से शेयर करें