आप बैंक तो गए ही होंगे?
आप बैंक अक्सर पैसे जमा करने या पैसे ट्रांसफर करने या कभी कभी पैसे निकालने भी चले जाते होंगे।
क्या आपने कभी बैंक में जाते हुए नोटिस की है? एक जगह पर लिखा होता है मनी ट्रांसफर के लिए RTGS या NEFT करे। यह आपने अपने कॉलेज फीस या ऑनलाइन फॉर्म जमा करते हुए भी कई दफा पढ़ा होगा। आपने सोच कि आखिर ये क्या है? आखिर इसका मतलब क्या होता या क्या होता है इसका फुल फॉर्म?
अगर नही पता तो आज आपको इस लेख के माध्यम से पता चल जाएगा। आज हम NEFT के बारे में जानेंगे।
NEFT Full Form क्या होता है?
NEFT का फुल फॉर्म होता है नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स फण्ड ट्रांसफर। यह एक फण्ड ट्रांसफर सिस्टम है जिसको 2005 से आरबीआई के द्वारा संचालित किया जाता हैं। NEFT भारत में बैंक के ग्राहकों को यह सुविधा देता है कि वो आसानी से और काफी सहजता से अपना फण्ड किसी और एकाउंट में ट्रांसफर कर सके।
NEFT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको जिस व्यक्ति के खाते में रकम भेजनी है उसका नाम,बैंक अकाउंट नंबर,ब्रांच एड्रेस और उस बैंक का IFSC कोड पता होना चाहिए।
NEFT कैसे काम करता है?
NEFT भी RTGS की तरह ही काम करता है लेकिन NEFT की प्रक्रिया RTGS के मुकाबले धीमी है और इसमें
न्यूनतम राशि का भी कोई प्रतिबंध नहीं है। इससे पैसे ट्रांसफर करने पर फीस लगती है जो की भेजी जाने वाली रकम पर निर्भर करती है।
NEFT से पैसे दो तरह से ट्रांसफर कर सकते है एक तो ऑफलाइन यानी इसमें आपको अपने बैंक ब्रांच में जाकर NEFT का फॉर्म लेकर उसमे सभी जानकारी भरकर बैंक में जमा करनी होगी।
या फिर दूसरा तरीका है ऑनलाइन यानि अगर आप
नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप घर बैठे ही NEFT से पैसे भेज सकते है।
इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ट्रांसफर सर्विस एक्टिवेट करवानी होगी। इसमें आपको add new beneficiary में जाकर beneficiary की details add करनी होती है। अब आप fund ट्रांसफर के लिए NEFT ऑप्शन चुने और वो अकाउंट सेलेक्ट करे जिसे पैसे भेजने है उसके बाद जितनी रकम भेजनी है उसे एंटर करे और सबमिट कर दे।
NEFT टाइमिंग क्या होती है?
NEFT बैंक के सभी काम करने वाले दिनों में काम करता है। NEFT Timings की बात करे तो ये सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक में होता है।
अगर किसी कारण देरी हो तो ट्रांसेक्शन अगले दिन में हो जाता है। महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को कोई सेटलमेंट नहीं होता। साप्ताहिक अवकाश और पब्लिक हॉलिडे में भी कोई ट्रांसेक्शन नही होता।
NEFT करने के चार्जेज कितने लगते हैं?
इस माध्यम से फण्ड ट्रांसफर पर आपको सर्विस चार्जेज देना पड़ता है।
10000 की रकम तक = 2.5 + ( GST )
10000 से ऊपर लेकिन 1 लाख से कम = 5 + ( GST )
1 लाख से ऊपर लेकिन 2 लाख से कम = 15 + (GST )
2 लाख से ऊपर के लिए 25 + (GST )
ऊपर दिए गए चार्जेज में बदलाव भी हो सकता है ,वर्तमान चार्जेज के लिए आप अपने बैंक में पता कर सकते है।
किन किन बैंकों में मौजूद है NEFT की सुविधा?
NEFT की सुविधा पूरे देश में 101 बैंकों के 82500 शाखाओं में से 74600 शाखाओं में अवेलेबल है। इसके अलावा जो बैंक NEFT enabled हैं उन में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से उनके वेबसाइट में ये सेवा काम करती है। इस सेवा काफी अधिक लोकप्रियता हासिल की है इसका मुख्य कारण है की ये समय की बचत करती है और इसमें फंड ट्रांसफर करना आसान है।
आज बैंकिंग सेक्टर बहुत विकसित हो चूका है और लोगों के हाथों में बहुत सारे विकल्प हैं जिससे की वो अपने पैसे की ट्रांसेक्शन कर सकते हैं। अब वो चाहे मोबाइल वॉलेट हो या फिर UPI , इंटरनेट बैंकिंग हो या फिर पेमेंट बैंकिंग। सब हमारे हाथों में है कि हम कैसे अपने पैसे को ट्रांसफर करते हैं।
बाकी जाते जाते एक बार NEFT के बारे में जो ज़रूरी बाते है वो ध्यान में रख लीजिए। पहला यह कि ये पैसे ट्रांसफर करने की एक इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया है। दूसरा NEFT से पैसे भेजने के लिए beneficiary का बैंक अकाउंट नंबर और बैंक का IFSC कोड जरुरी है। तीसरा यह कि कोई भी व्यक्ति जिसका बैंक में अकाउंट है इस सेवा का लाभ ले सकता है। चौथा किNEFT के माध्यम से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से पैसे भेज सकते है।पाँचवा और एकदम आखिरी यह बात कि NEFT की सुविधा सभी CBS branches देती है।
FAQ’s
NEFT से पैसा ट्रांसफर करने की कोई सीमा होती है?
नहीं , इसके द्वारा पैसा ट्रांसफर करने कोई सीमा होती है
क्या मैं NEFT प्रणाली के द्वारा विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदार / मित्र को पैसा भेज सकता हूं?
नहीं , आप केवल भारत – नेपाल की लोगो तक के लोगो को पैसा भेज सकते है
NEFT प्रणाली के माध्यम से पैसा निकालने के लिए आवश्यक विवरण क्या हैं?
Beneficiary’s Name
Beneficiary’s Branch Name
Beneficiary’s Bank Name
Beneficiary’s Account Type
Beneficiary’s Account No.
Beneficiary’s Branch IFSC