यदि आप RTGS से जुडी हर जानकारी लेना चाहते हैं जैसे RTGS full form, RTGS क्या हैं, इसका प्रयोग कहाँ होता है और क्यों होता है? तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा इस लेख में हमने RTGS से जुडी हर जानकारी साझा की हैंबदलते दौर के साथ ही बैंक ने अपने सभी काम ऑनलाइन करने शुरू कर दिए हैं अब पुराने समय की तरह हर छोटे छोटे काम के लिए बैंक नही जाना पड़ता और चालान ,मनी ट्रान्सफर के लिए बहुत जहाँ बहुत इंतज़ार करना पड़ता था अब यह काम चुटकियों में हो जाते हैं
अब मॉडर्न बैंकिंग जैसे विकल्प उपलब्ध है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही बैंक के काम कर सकते है जैसे real time gross settlement (RTGS) ,National Electronic Funds Transfer (NEFT) ये सब विकल्प हमारे काम को बहुत आसान बना देते है और ये सर्विस हमारे मनी ट्रान्सफर को बहुत जल्दी और सुरक्षित करती है
हम आपको जिस विकल्प की जानकारी देगे वो है Real Time Gross Settlement (RTGS ) ये method बहुत ही लोकप्रिय और पैसे भेजने का एकदम सुरक्षित जरिया है आप RTGS की सहायता से पैसो को एक खाते से दुसरे खाते मे भेज सकते है और एक दम सुरक्षित तरीके से और ये तुरंत हो जाता है।
RTGS का सबसे ज्यादा उपयोग व्यापारियों द्वारा किया जाता है क्यूँकि मार्किट मे उनका रोज का लेनदेन होता हैं कोई छोटा व्यापारी कम लेनदेन करता है और बड़े व्यापारी का ज्यादा लेनदेन और उनके लिए RTGS बहुत अच्छा विकल्प है और सुरक्षित भी जिससे वो बहुत कम समय मे पैसो का लेनदेन कर सकते है और RTGS मे समय भी कम लगता है
RTGS Kya Hai ?
ये एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है RTGS full form हैं- real time gross settlement ये एक ऑनलाइन बैंक method है
जिसके जरिये एक बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते मे पैसे भेजे जा सकते है बिना ज्यादा समय लगाये ये तुरंत हो जाता है RTGS पैसे transfer करने की सबसे तेज सेवा है आपको neft से पैसे भेजने मे थोडा समय लग सकता है लेकिन RTGS की सहायता से आप बास 30 min मे पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।
RTGS के बहुत सारे लाभ भी है बैंक से बैंक पैसे ट्रान्सफर करने मे बहुत से जोखिम होते हैं RTGS का संचालन R B I द्वारा किया जाता है इसलिए ये जोखिम रहित है और ये एक दम सुरक्षित प्रक्रिया भी है यदि आप देश के कोई भी कोने में हो और आपको पैसे का लेनदेन करना हो तो RTGS आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है और R B I के सीधे जुड़े होने के कारण इसकी प्रक्रिया मे समय भी बहुत कम लगता है और RTGS कुछ मिनटों मे हो जाता है
RTGS timings
सभी बैंक मे RTGS करने का समय एक ही होता है बैंक मे RTGS करने का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4:30 बजे तक का होता हैं इस सीमा मे आप कभी भी बैंक मे जाकर RTGS करा सकते है लेकिन शनिवार के दिन RTGS करने का समय ये नही होता शनिवार वाले दिन RTGS करने का समय सुबह 12 बजे तक ही होता है आप शनिवार को 12 तक ही RTGS करा सकते है पब्लिक हॉलिडे वाले दिन कोई RTGS नही होता आपकी जानकारी के लिए बता दे RTGS के द्वारा पैसे भेजने पर थोड़ी सी फीस भी लगती है वो फीस आप अपनी नजदीकी बैंक मे जाकर पता कर सकते है
RTGS Limit
RTGS के द्वारा पैसे tranfer करने की कुछ शर्ते है RTGS द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने है तो उसकी लिमिट मिनिमम 200000 रुपए है लेकिन कितने ज्यादा भेज सकते है इसकी कोई लिमिट नही है RTGS से पैसे ट्रान्सफर करने पर आपको चार्ज भी देना होगा और ये आपके धनराशी पर निर्भर करता है कि आप कितना पैसा भेज रहे है हर बैंक का अपना अलग अलग चार्ज होता है
Difference Between NEFT And RTGS
RTGS और NEFT का काम एक ही है दोनों का प्रयोग पैसे ट्रान्सफर के लिए ही किया जाता है यदि एक बैंक खाते से दुसरे बैंक खाते मे पैसे ट्रान्सफर किये जाते है तो RTGS या NEFT का प्रयोग किया जाता है दोनों मे मुख्य अंतर समय सीमा का है
NEFT से पैसे ट्रान्सफर मे समय लगता है और RTGS की मदद से पैसे तुरंत ट्रान्सफर हो जाते है इसमें पैसे ट्रान्सफर करने की भी सीमा का अंतर है यदि आपको NEFT के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने हो तो आप 1 रुपए से लेकर कितने भी पैसे Transfer कर सकते है
लेकिन RTGS मे ऐसा नही है RTGS मे आप को यदि पैसे ट्रान्सफर करने है तो कम से कम 2 लाख रुपए तक होने चाहिए 2 लाख से कम का RTGS द्वारा पैसे ट्रान्सफर नही होते ।
NEFT मे पैसे ट्रान्सफर करने की समय सीमा RTGS से अलग होती है अगर आपको RTGS के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने हो तो उसकी बैंक मे समय सीमा सुबह 8 बजे से शाम के 4:30 बजे तक है और NEFT के द्वारा पैसे ट्रान्सफर करने की समय सीमा सुबह 8 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक होती है
RTGS कैसे करते है ?
यदि आप नेट बैंकिंग का उपयोग करते तो आप ऑनलाइन भी RTGS कर सकते है या अपनी बैंक शाखा या किसी भी नजदीकी बैंक जाकर ऑफलाइन RTGS कर सकते है आप घर बैठेऑनलाइन तत्काल मनी ट्रान्सफर भी कर सकते है online money transfer में आप RTGS वाला विकल्प चुने और beneficiary की बैंक डिटेल डालकर add करे उसके बाद जितनी रकम ट्रान्सफर करनी है वो भरे और जमा कर दे इसके लिए आपको beneficiary के बैंक अकाउंट की details पता होनी चाहिए जैसे बैंक का नाम , बैंक शाखा का नाम, अकाउंट होल्डर का नाम और ifsc कोड, कितने रुपए जमा करने हैं, आदि
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि RTGS से जुडी हर जानकारी आपको हमारे इस लेख से मिल गयी होगी यदि आप और जानकारी लेने की इच्छुक हैं तो हरे इस पेज से जुड़े रहें यहाँ हम आपके लिए ऐसे ही बहुत से उपयोगी लेख लाते रहेंगे जिनके सहारे आप बहुत-सी जानकारी ले सकते हैं