मेक मनी आनलाईन

25 Best Home Based Jobs 2023 की सूची

Home-Based-Jobs

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में Home Based Jobs Without Investment की सूची के बारें में बतायेगें जैसा की आप लोग जानते है कि आज के समय मे हर कोई जॉब पाने की कोशिश करता रहता है कुछ लोग अच्छी कंपनी मे जॉब करते है, कुछ लोग खुद के बिज़नस करते है। आज दुनिया मे बहुत से ऐसे लोग भी है जो घर बैठे बैठे Home Based Jobs करते है। बहुत से स्टूडेंट्स बाहर पढ़ाई के लिए जाते है, परंतु उनके पास उनकी पॉकेट मनी से ज्यादा पैसे नही होते है, तो स्टूडेंट्स कोई पार्ट टाइम जॉब करते है।

बहुत से ऐसे लोग है जो पूरे दिन काम करने के बाद भी कुछ बिना investment किये part time job करते है ताकि घर के लिए कुछ ज्यादा कमाई कर सके। आज के समय मे बहुत से Home Based part time job है, यहा पर किसी तरह का इन्वेस्ट करने की भी जरूरत नही पड़ती है। जिससे व्यक्ति घर बैठे बैठे कुछ समय काम करके 5-10 हजार रुपये कमा सकता है।

Home Based Job क्या है?

व्यक्ति अपनी 9 से 5 की नोकरी करने के बाद घर आकर 2-3 घंटे कोई दूसरा काम करता है, जिससे उसे कुछ एक्सट्रा आमदनी होती है। जहा वह 10000 या इससे ज्यादा रुपए महिने का कमा सकता है। जिसमे किसी भी तरह का Investment की जरूरत नही होती है।

List of 25 home based jobs without investment चलिये जानते है की 25 Home Based Part Time Jobs कोन कोन से है जो बिना Investment के किया जाते है।

List of 25 Home Based Jobs Without Investment

Freelance writing

Freelance writing एक बहुत अच्छा Part Time Home Based Jobs है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई Investment करने की जरूरत नही पड़ती है। बहुत से लोगो ने इससे अपना बिज़नस बना लिया है। आज बहुत से लोगो को अलग अलग भाषाओ मे लिखने वाले Writer की जरूरत होती है।

आज Internet पर मिलने वाले बहुत से आर्टिकल के लिए writer की जरूरत पड़ती है। यह Writer को 500 शब्दो को लिखने के लिए 70-80 रुपए देते है। यदि एक व्यक्ति 3 घंटे काम करके 2000 शब्द लिख सकता है तो वह आराम से महीने मे 6000 से भी ज्यादा कमा सकता है।

You tube Channel

हम सभी अच्छे से जानते है आज बहुत से लोग अपना बहुत सा समय You Tube पर Video देखने मे बिताते है। You Tube Channel बना कर आप home based part time jobs कर सकते है।

आज You Tube बहुत सी video बना कर डाल कर लोग बहुत पैसा कमाते है। इस part time Job की तरह करके आप पैसे कमा सकते है। यह बिना किसी Investment के शुरू किया जा सकता है।

Online Coaching Classes

दुनिया मे बहुत से लोग ऐसे भी है जो घर पर बैठे बैठे बच्चो को online पढ़ा कर अपनी कमाई करते है। बहुत से मटा पिता अपने बच्चो का समय बचाने के लिए online क्लास शुरू करवा रहे है। जहा स्टूडेंट्स को अच्छे पढ़ाया जाता है। हम

सभी जानते है, किसी भी प्रकार के Coaching हम दे सकते है जिसमे हमे किसी भी प्रकार का Investment की जरूरत भी नही पड़ती है।

Photo & Video Editing

Photo व video Editing एक बिना Investment के Part Time Home Based Jobs Without Investment मे से एक है। आज दुनिया मे बहुत कंपनीया फ्रीलांसर Photo व video Editor को हायर करती है।

आप इस कंपनीयों मे अप्लाई कर सकते है। यह आपको घर बैठ काम देती है। यह Photo व video Editing करने का अच्छा पैसा भी देती है।

Crafting

बहुत से लोगो को घर के साज सज्जा के समान बनाने का शोक होता है। Crafting का काम इतना ज्यादा मुसकिल भी नही है। इस काम को करने के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत भी नही होती है। इसमे सिर्फ आपकी कला का कमाल होता है।

व्यक्ति अपने फ्री समय मे Crafting कर सकता है। Crafting मे किसी भी तरह का Investment की जरूरत नही होती है। यदि आप Creative तरीके से काम कर सकते है तो आपको बहुत से छोटे मोटे क्राफ्ट company काम करने के लिए दे सकती है। आप home based part time jobs पा सकते हो।

Web developing

Web developing एक अच्छा Home Based Jobs है जिसमे आपको किसी तरह का investment नही काना पड़ेगा। यदि आपके पास Web developing का अच्छा ज्ञान है तो आप आपके घर से laptop से यह काम कर सकते है।

इसमे आप ऐप या वेबसाइट को बना कर पैसा कमा सकते है। दुनिया मे बहुत से कंपनीया है जिन्हे वेबडेवलपर की जरूरत होती है। यह आपको part time के लिए हायर करते है। आपको इससे अच्छी कमाई भी मिल जाती है।

Translator

दुनिया मे बहुत सी भाषा बोली जाती है, लिखी जाती है, परंतु हर किसी को इन भाषा का ज्ञान नही होता है। बहुत से लोग अलग अलग भाषा सीख कर एक Translator का काम करते है।

आज हमारे देश मे बहुत से ऐसे लोग है जो अलग अलग भाषा की आर्टिकल को अपनी भाषा मे बदलने के लिए पैसे देते है। यदि आप कुछ अलग अलग भाषा जानते है तो आप इस काम को home based jobs की तरह कर सकते है।

Blogging

आज हर कोई लगभग blogging के बारे मे जानता ही है यह दुनिया का सबसे अच्छे home based part time jobs मे से एक है। लोगो ने इसे फूल टाइम करके भी बहुत पैसे कमा रहे है।

यदि आपको blogging के बारे मे ज्ञान है तो आप इस काम को घर पर 2-3 घंटे कर के भी अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमे आपको किसी तरह कोई Investment भी नही करना पड़ेगा।

Data Entry

यदि home based jobs accounting के बारे मे हम बात करते है तो सबसे पहले डाटा एंट्री का काम ही दिमाग मे आता है। यदि आपके पास computer है तो आप घर बैठे बैठे डाटा एंट्री का काम कर सकते है।

आज बहुत से लोगो को अपने डाटा को फीड करवाने के लिए डाटा एंट्री ओपरेटर की जरूरत होती है। इसके लिए यह आपको अच्छा खासा पैसा भी देते है। इसके लिए typing मे बहुत तेजी होने की जरूरत है।

सिलाई

बहुत से महिलाओ को सिलाई का काम अच्छे से आता है। आज बहुत से दुकान दार कुछ कम पैसे मे सिलाई करने वालो को खोजते है, जो कम पैसे मे काम कर के दे सके। आप अपने क्षेत्रों मे बहुत से दुकानदार से बात करके यह काम कर सकते है। यहा पर आपको किसी तरह का Investment भी नही करना पड़ेगा।

Packaging

किसी भी शादी, जन्मदिन, पार्टी या किसी भी प्रकार के फंकशन मे लोग किसी न किसी तरह का गिफ्ट लेकर जाते है। यह गिफ्ट लोग अच्छे से पेकिंग करावा कर ले के जाते है। आज किसी भी तरह का छोटा मोटा गिफ्ट को अच्छे से पेक करने के लिए 50-60 रुपए लिए जाते है।

आप अपने आस पास के ऐसी दुकानों को खोज कर घर पर packaging काम शुरू कर सकते है। यह Home Based Jobs आपको अच्छी कमाई दे सकता है।

Photo selling

यदि आप photo selling के बारे मे जानते है तो आप अच्छे अच्छे photo को internet पर डाल कर पैसा कमा सकते है। जब हम इंटरनेट पर किसी अच्छी photo को डाउनलोड करते है तो यह आपसे कुछ पैसे मांगता है।

एक अच्छे photo डाल कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह एक home based part time jobs के लिए सबसे अच्छा रास्ता है।

Painting selling

बहुत से लोगो को painting करने का बहुत शोक होता है। आज बहुत से painting seller को painting करने वालो की बहुत जरूरत होती है। यह painting के बदले मे आपको अच्छा खासा पैसा भी देते है।

आप ऑनलाइन यदि painting seller की जॉब खोजते है तो आपको बहुत से लोग मिल जाएगे। आप ऐसे भी home based part time jobs शुरू कर सकते है।

Amazon product selling

आज बहुत से लोग कुछ कमीशन के लिए काम करते है, यह कमीशन काफी अच्छा होता है, इसमे व्यक्ति महीने का 10 हजार से भी ज्यादा कमा लेता है।

आज बहुत से company ऐसे है जो आपने product को बचने वाले को कुछ कमीशन देती है। आप भी Amazon के product selling करके घर बैठे बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Content Writer

यदि आपके पास किसी भी प्रकार के विषय मे अच्छा ज्ञान है तो आप एक अच्छे Content writer का काम करके भी घर बैठे बैठे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आज बहुत से blogger को अपने ब्लॉग के लिए content की जरूरत होती है।

आप एक अच्छे कंटैंट रायटर है तो यह आप home based part time jobs की तरह कर सकते है। इसमे आपको किसी तरह का इन्वेस्ट करने की जरूरत नही होती है।

Link boosting

आपने अक्सर सुना ही होगा की बहुत से लोग सिर्फ कुछ लिंक को लोगो तक पहुचा कर। उनके सिर्फ लिंक पर क्लिक होने से बहुत अच्छा पैसा कमाते है। आज दुनिया मे बहुत से बड़ी बड़ी लिंक बूस्टिंग वैबसाइट है जो काफी अच्छ पैसा देती है।

इसमे से बहुत कंपनी अपने साइट के पर ट्रेफिक लाने के लिए एस करती है। यदि आप लिंक बूस्टिंग की अच्छी नॉलेज रखते है तो यह आप इसे home based part time jobs की तरह कर सकते है।

Course selling

यदि आप किसी भी विषय का अच्छा ज्ञान रखते है तो आप उस विषय पर एक पूरा कोर्स बना कर सेल्लिंग कर सकते है। यह कोर्स सेल्लिंग आपको एक अच्छा काम देगा साथ ही साथ आप इसे अपना खुद का बिज़नस भी बना सकते है।

आज बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे किसी न किसी विषय पर पूरा कोर्स बनाने वाला चाहिए होता है। यह आपके लिए home based part time jobs की तरह आप इसे कर सकते है।

Web Promoting

यदि आप वेब प्रोमोटिंग के बारे मे जानते है तो यह आपके लिए home based part time jobs का सबसे अच्छा ऑप्शन है। आज बहुत से वेबसाइट बनाने वाले लोगो को अपनी वैबसाइट को प्रोमोट करने के लिए प्रमॉटर के जरूरत होती है।

यह लोग वेब प्रमॉटर को 10 से 15 हजार महिना भी देते है। इस काम को करने के लिए 2-3 घंटो का समय चाइये होता है।

BPO Chatting

हम सभी BPO के बारे मे जानते है परंतु Home Based Jobs BPO मे भी चैटिंग के माध्यम से कस्टमर सेर्विसेस देनी पड़ती है। इसलिए बहुत से BPO सेंटर इसके लिए बहुत से लोगो को घर पर काम देते है।

जिसमे व्यक्ति को फोन से चैटिंग करके कस्टमर की समस्या को दूर करना होता है। यह home based part time jobs के लिए सबसे अच्छा तरीका है।

Digital marketing

बहुत से वेब डेवलपर को अपनी साइट, ऐप, प्रोगारम या किसी भी तरह की सर्विस को दुनिया मे लोगो तक पहुचाने के लिए के लिए digital marketing का सहारा लेना पड़ता है। यह दुनिया का सबसे तेज तरीका है।

अपनी सर्विस लोगो तक पहुचाने का इसके लिए बहुत से लोग digital marketing करने वालो को हायर करते है। इसके लिए अच्छा पैसा भी देते है।

Multi level Marketing

बहुत से Multi level Marketing कंपनी अपने प्रॉडक्ट को सेल करने के लिए यह home based part time jobs करने वाले लोगो को खोजती है। यह अपने प्रॉडक्ट को बेचने साथ ही साथ अपनी चैन बनाने वाले लोगो अच्छ पैसा देती है।

आज बहुत से लोग इस काम को करना पसंद करते है। यह काम घर पर बैठे बैठे किया जा सकता है।

Java developing

बहुत से देश के लोग अपने अपने इंटरनेट प्रोग्रामस के लिए जावा Developer के लिए home based part time jobs निकलते है। इसमे व्यक्ति को java programming के बारे मे ज्ञान होना चाहिये। बाहर देश के कंपनी इसके लिए बहुत अच्छा पैसा देती है।

कढ़ाई का काम

बहुत से महिलाए कढ़ाई का काम जानती है, आज मार्केट मे कपड़ो पर अलग अलग डिज़ाइन बनाने के लिए लोगो को घर के लिए काम देते है। यह हर एक डिज़ाइन पर अच्छा पैसा तक देने को तैयार रहते है। इस काम से महिला बहुत अच्छी आमदनी तक कर लेती है।

Domain selling

बहुत से लोग Blogging की दुनिया मे कदम रख रहे है, इसके लिए उन्हे Domain के जरूरत पड़ती है। बहुत से domain देने वाली कंपनी इसके लिए influencer खोजते है जो उनके डोमैन को सेल कर सके, इसके बदले मे यह कुछ कमीशन भी देती है। आप इसे घर पर Part time की तरह 2-3 घंटे करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Beauty Work

यदि आप हैयर स्टाइल, मेकअप, ब्युटि का काम जानते है, तो आप घर पर एक छोटा सा ब्युटिपार्लर खोल सकते है। जिसमे आप कुछ समय के लिए महिलाओ को सुंदर बनाने का काम कर सकते है। यदि आपके पास किसी तरह का कोई जॉब नही है तो आप इसे फूल टाइम कर सकती है, परंतु यह काम ज़्यादातर पार्ट टाइम ही चल पाता है। इसलिए यह एक यह home based part time jobs के लिए सबसे अच्छा तरीका है।

निष्कर्ष

आज हर कोई अपनी किसी न किसी प्रकार की स्किल को बनाये रखने के लिए किसी न किसी तरह का home based part time jobs करता है। हर कोई किसी न किसी क्षेत्रों मे माहिर होते है जैसे, वेब डेवेलोपींग, ब्लॉगिंग, सिलाई, पेकिंग, प्रोमोटिंग, कोडिंग आदि बहुत से काम है।

आज ऐसे कामो के लिए बहुत से कंपनी पार्ट टाइम जॉब के लिए काम करने वाले खोजती है। यह कंपनी इसके लिए अच्छा खासा पैसा भी देती है। यह काम home based part time jobs की तरह है। जिसमे किसी तरह का Investment नही चाहिए होता है।

Related posts

Upstox क्या है ? Upstox Account कैसे खोले ?

Saumya

Online Paise Kaise Kamaye?-घर बैठे पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके

Saumya

बिटक्वाईन क्या है और क्या आपको Bitcoin में निवेश करना चाहिए

Saumya

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.