नमस्कार दोस्तों आज हम जानेगे कि Online Paise Kaise Kamaye? और इसके बेहतरीन तरीके यह लेख उन महिलाओ या उन लोगो के लिए काफी उपयोगी होगी जो कि Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye के बारें में जानना चाहते है।
कोरोना महामारी की वजह से बहुत से लोग बेरोजगार हो गए हैं कुछ लोग तो ऐसे हैं जिनकी नौकरी तक चली गयी हैं ऐसे हालात में कुछ लोग तो निवेश किये हुए पैसे से अपना खर्च निकल रहें हैं लेकिन आखिर कब तक ये पैसे काम आएंगे घर पर रह रहें लोगो को ऐसे हालात में अपने करियर की चिंता होना लाज़मी हैं समय की बढती हुई महंगाई देखते हुए यह परेशानी दौगुनी हो जाती हैं
जरुर पढ़े – पोक्सो एक्ट या अधिनियम (POCSO Act) क्या है?
Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
लेकिन क्या आपको पता हैं आज google की मदद से आप घर बैठकर भी अपनी कमाई कर सकते हैं यदि आपको नहीं पता कि घर बैठे ऑनलाइन google se paise kaise kamaye तो घबराये मत हमने यह लेख आप ही के लिए बनाया हैं इस लेख की मदद से आप paise kaise kamaye, बड़ी आसानी से जान पाएंगे
आपको हर दूसरा व्यक्ति गूगल पर सर्च करता हुआ मिलेगा कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ताकि वह पैसा कमाकर अपने घर का खर्च चला सके अगर आप भी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मे सोच रहे है तो ये सच हो सकता है आज हम अपने इस लेख मे आपको बहुत से ऐसे तरीके बतायेगे जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है
यदि आपके पास नौकरी नहीं हैं या आप किसी के निचे नौकरी करना पसंद नहीं करते तो आप अपने खुद के बॉस भी बन सकते हैं जिसमे आपको अपनी मर्जी से काम करने की छूट होगी लेकिन घर बैठकर पैसा कमाने में आपक कुछ सावधानियां भी बरतनी होगी इस ऑनलाइन की दुनिया मे आपको सावधान भी रहना जरुरी है तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही उम्दा तरीके के बारे में
Best Laptop under 40000 in 2021 in India
Online Paise Kaise Kamaye? – ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या चाहिए
यदि आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास निचे दी हुई चीज़े होना बहुत जरुरी हैं
- SmartPhone/Laptop/Computer
- अच्छा इन्टरनेट कनेक्शन
- बहुत सारा Patience या धैर्य
- असली और scam को पहचानने की समझ
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
अगर Online Paise Kaise Kamaye? या इंटरनेट पर पैसे कमाने के बारे मे सोच रहें हैं या रिसर्च कर रहें हैं तो blogging सबसे अच्छा विकल्प होने के साथ ही आसान भी है blogging करने के लिए आपके पास इन चीजों को होना बहुत जरुरी है
1) किसी चीज़ में माहिर – Expert in any Field
2) लिखने का कला – Writing Skill
यदि आप इन दोनों चीजों के आभाव मे blogging स्टार्ट करते हो तो आपको आगे चलकर बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है यदि आप किसी चीज़ मे माहिर हो फिर चाहे वो सिंगिंग ,बिज़नेस ,कुकिंग या और कोई भी हुनर हो तो आपको blogging करते हुए नया कंटेंट खोजने की जरुरत नही पड़ेगी और आप अपने फोल्लोवेर्स के सवालों का भी जवाब दे पायेगे
जब आप ब्लोगिंग करेगे तो कुछ समय बाद आपका ब्लॉग लोगो को पसंद आने लगेगा तो कुछ ऑनलाइन विज्ञापन कंपनी जिनके एड आप अपने व्लोग पर लगाकर पैसे कमा सकते है
ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कमाए
आज के दौर मे शिक्षा का स्तर बहुत ऊँचा होता जा रहा है और शिक्षा बहुत महेंगी भी हो गयी हो अब हर कोई ऑफलाइन क्लास लेना चाहता है लेकिन अब ऑनलाइन ट्यूशन क्लास भी होती है जिसमे आप टीचर को पैसे देकर ऑनलाइन इंटरनेट के माद्यम से घर बैठे ट्यूशन क्लास ले सकते है और इसमें आप शिक्षा ही नही किसी भी क्षेत्र मे कुछ भी सिख सकते है घर बैठे चाहे वो फोटोग्राफी हो या या कोई भी स्किल हो अगर आप मे भी कोई स्किल है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन देकर पैसे बड़ी असानी से कमा सकते है
यूट्यूब से पैसे कैसे कमायें
YouTube प्रसिद्धी के मामले में वर्ल्ड में ३स्रे नंबर पर आता हैं यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप अपनी इच्छा से विडियो डाल सकते हैं जिसके बाद जितने लोग ऑनलाइन आकर आपकी विडियो देखते हैं आप उतना ही अच्छा कम सकते हैं YouTube एक ऐसी ऑनलाइन जगह हैं जहाँ ये बिलकुल मायने नहीं रखता कि आप कितना पढ़े लिखे हैं ।
यदि आपके पास बोलने की अच्छी स्किल हैं और किसी विषय पर अच्छी जानकारी हैं तो आप YouTube पर अपना चैनल बनाकर वीडियोस बनाना स्टार्ट कर सकते हैं और मिलियन लाइक्स बटोरकर अच्छे पैसे कम सकते हैं
Online Paid Surveys से पैसे कमाए
ऑनलाइन सर्वे भी एक अच्छा पैसे कमाने का विकल्प हैं इसमें आपको कंपनी कुछ टास्क देती हैं पैसे कमाने का इसमें कंपनी फिर जब आपके द्वारा टास्क पूरा किया जाता है तो कंपनी आपको पैसे भेज देती है आप सोच रहे होगे कि आसान काम के कंपनी पैसे क्यों देगी आपकी जानकारी के लिए बता दूं कंपनी द्वारा प्रोडक्ट्स के ऑनलाइन सर्वे कराये जाते है जिसमे कंपनी कुछ मुख्य instructions देती हैं और उन्हें फॉलो करके टास्क पूरा हो जाता है फिर कंपनी आपके अकाउंट मे पैसे भेजती है
ये ऐसे सर्वे होते हैं जिसमे users से इन्टरनेट द्वारा ओपिनियन लिया जाता है जहाँ पर इंटरनेट पर रहें users कंपनी के प्रोडक्ट्स की रेटिंग करते है लेकिन इसमें फ्रौड कंपनी भी होती है इसीलिए सावधान जरुर रहे किसी कंपनी के लिए पेड सर्वे करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी इकट्ठी कर ले
फ्रीलांस राइटिंग
अगर आप अच्छे लेखक है और आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है आप अपनी रूचि के हिसाब से कोई बुक लिखकर उसे पब्लिश कर सकते है या उसे ऑनलाइन बेच भी सकते है और ये ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा जरिया है आप कंपनी के लिए भी ऑनलाइन आर्टिकल लिख सकते है या एक कंटेंट राइटर के रूप मे किसी कंपनी के लिए ऑनलाइन काम कर सकते है
किसी पेज के लिए पोस्ट भी लिख सकते है या किसी ब्लॉगर के लिए भी लिख सकते है आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते है ऑनलाइन कंटेंट लिख कर आप खुद की भी वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है जब आपकी वेबसाइट चल जाये तो गूगल द्वारा आपके अकाउंट मे पैसे भेजे जाते है
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि Online Paise Kaise Kamaye घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमायें के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गयी हैं तो यदि आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इन सभी तरीके में से किसी भी अपने पसंद के तरीके को अपना सकते हैं
FAQ’s
ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं?
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
1. Instagram
2.Sponsored Posts
3.Affiliate Marketing
4.YouTube
5.फेसबुक
6.ब्लाग
7.Freelance Writing
8.Freelance Editing