फाइनेंस मेक मनी आनलाईन

Upstox क्या है ? Upstox Account कैसे खोले ?

Upstox क्या है ? | Upstox पे Account कैसे खोले और ट्रेडिंग करे ? | Upstox Customer Care Number | Upstox Review

हेलो दोस्तों। आज हम आपको इस आर्टिकल में Upstox के बार में पूरी जानकारी देंगे। हम आपको बताएंगे की Upstox क्या है और इसपे अकाउंट कैसे बनाया जाता है। अगर आप पहले से इससे इसतेमाल कर रहे है और कोई परेशानी का सामना कर रहे है तो हम आपको आज Upstox Customer Care Number की जानकारी भी देंगे।

What is Upstox ?

Upstox इंडिया का एक ब्रोकिंग हाउस है जिसके द्वारा आप और हम जैसे लोग घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते है। यह इंडिया का तीसरा सबसे बड़ा ब्रोकिंग हाउस है। पहले स्थान पे Zerodha है और दूसरे स्थान पे Angel Broking. इसकी शुरुवात सं 2009 में हुई थी और तबसे लेके आजतक यह देश में नामी ब्रोकर है। इसकी वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन दोनों है जिसकी मदद से आप बाड़े ही आसानी से घर बैठे ही ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते है। Upstox के founder Shrini Viswanath, Ravi Kumar है। इसकी पैरेंट कंपनी RKSV Securities है। इसका हेड ऑफिस मुंबई में स्तिथ है।

Upstox- क्या है ?

Upstox Account कैसे खोले ?

यदि आप भी इसपे अकाउंट खोलके शेयर मार्किट (Share Market) में पैसा लगाना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करके अपना अकाउंट (Demat Account + Trading Account) खोले।

  • सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप / डेस्कटॉप या मोबाइल पे Upstox Website या उसका Mobile Application को खोलना होगा।
  • डेस्कटॉप से अकाउंट खोलने के लिए आपको उपस्टेक्स प्रो (Upstox Pro) की वेबसाइट पे जाना होगा।
  • यहाँ पर आपको आपने email id और फ़ोन नंबर डालके “Send OTP ” पे क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा और आपको उसको दिए गए जगह पे डालना होगा और “Sign UP” पे क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी जानकारिया देनी होगी जैसे की आधार नंबर, PAN नंबर और इनको OTP द्वारा Verify करना होगा।
  • इसके बाद आपको Upstox account opening फीस जमा करनी होगी।
  • फिर आपको कुछ documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा जिसकी जानकारी मेने नीचे देदी है।
  • फिर आप अपनी एप्लीकेशन को review करे और कन्फर्म करके सबमिट कर दीजिये।
  • कुछ ही देर में आपको 1 email आएगा जिसमे 1 demat form होगा और PoA होगी। इन दोनों डॉक्यूमेंट को आपको संभाल के प्रिंट करके रखना होगा अपनी जानकारी के लिए।
  • अगले 24 घंटे में आपको 1 ईमेल और आएगा जब आपकी एप्लीकेशन एक्सेप्ट हो जाएगी। इसमें आपका User ID और Password भी होगा जिसकी मदद से आप Upstox में login कर सकेंगे।

लगभग यही प्रक्रिया आपको मोबाइल एप्लीकेशन पे भी करनी है। मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे।

Download Upstox App from Google Play Store

Documents अकाउंट खुलवाने के लिए

उपस्टेक्स पे अकाउंट खुलवाने के लिए नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स और उनकी स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ेगी आपको।

  1. आधार नंबर
  2. PAN नंबर
  3. कांसलेड चेक (Scanned)
  4. बैंक स्टेटमेंट (Scanned)
  5. Scanned Signature

इस बात का ध्यान रखियेगा की आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो क्युकी ऑनलाइन Demat + Trading अकाउंट खुलवाने के लिए आधार नंबर डालके मोबाइल पे OTP verification अनिवार्य है।

Jio Meet क्या है ?

Upstox पे अकाउंट खोलने के लिए कितने पैसे लगते है ?

उपस्टेक्स पे अकाउंट खोलने के लिए 249 रुपया ट्रेडिंग अकाउंट के लगते है और 0 रुपया Demat अकाउंट के। Demat अकाउंट की सालाना फीस 300 रुपया है।

TransactionCharges
Trading Account Opening Charges₹249
Account AMC Charges₹0 (Free)
Demat Account Opening Charges₹0 (Free)
Demat AMC (Yealy)₹300

Upstox पे ट्रेडिंग करने पे कितना Brokerage लगता है ?

उपस्टेक्स अपने कस्टमर्स को 2 प्लान में से कोई एक अपनी जरुरत अनुसार चुनने को देता है। दोनों का ब्रोकरेज प्लान नीचे दिया गया है।

Upstox Trading Plan Detail:

BrokerageUpstox Basic PlanUpstox Priority Plan
Equity DeliveryFreeFree
Equity F&O, Commodity and Currency₹20 per trade or 0.05% (whichever is lower)₹30 per trade or 0.10% (whichever is lower)
Margin – Intraday Cash15x20x
Margin – CO/OCO Orders Cash20x25x

Upstox की मदद से घर बैठे ख़रीदे डिजिटल गोल्ड

Upstox के कस्टमर्स अब घर बैठे ही डिजिटल गोल्ड Upstox Buy Digital Gold खरीद सकते है। यह 24 Karats का गोल्ड होगा जिसकी सुधता 99.9% होगी और यह रोज़ की मार्किट वैल्यू पे ख़रीदा जा सकता है।

इसके साथ ही साथ जलधि कस्टमर्स अपने डिजिटल गोल्ड को फिजिकल गोल्ड (Digital Gold to Physical Gold) में बदल के देश के किसी भी कोने में मंगवा सकते है। यह गोल्ड कॉइन के रूप में आएगा। इस प्लेटफार्म का नाम Digital Gold Investment Platform है।

तो इसका मतलब अब यह है की अब उपस्टेक्स के कस्टमर Stocks और म्यूच्यूअल फंड्स (Mutual Funds) के साथ साथ गोल्ड में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते है और वो भी घर बैठे Upstox के मोबाइल एप्लीकेशन से।

Upstox Customer Care Number:

Customer Care Number for Upstox Helpline is : 022 4179 2999

You can contact at this number during the working hours in weekdays.

Related posts

Share Market Kya Hai? जानिए शेयर मार्केट की जानकारी हिंदी में।

Saumya

Demat Account Kya Hai ? 📈 डीमैट खाता कैसे खोलें

Saumya

25 Best Home Based Jobs 2023 की सूची

Saumya

NEFT se Paise Kaise Transfer Kiya Jata Hai? NEFT के बारे में पूरी जानकारी

Saumya

Online Paise Kaise Kamaye?-घर बैठे पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके

Saumya

RTGS Kya Hai ? RTGS से पैसा कैसे ट्रांसफर किया जाता है ?

Saumya

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.